देवभूमी मीडिया ब्यूरो — केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। आज सुबह उन्होने काशी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। और इसके बाद बीएचयू के शताब्दी भवन में थिंक इंडिया नेशनल कन्वेंशन-2022 में भाग लेने पहुंचे।
प्रोटोकॉल के मुताबिक बीएचयू के शताब्दी भवन में चल रहे थिंक इंडिया नेशनल कन्वेंशन-2022 में भाग लेने के बाद बनारस स्टेशन जाएंगे। जहां से ट्रेन से रायबरेली के लिए रवाना होंगे।
तो वहीं, रेल मंत्री के दो दिवसीय दौरे को देखते हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल, पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र और लखनऊ मंडल के डीआरएम एसके सपरा समेत रेलवे के अधिकारी शुक्रवार की सुबह काशी पहुंच गए।