Uttar Pradesh

यूपी में बेरोजगारों को मिल रहे हैं 1500 रुपए प्रतिमाह, जानें कैसे करना है अप्लाई

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है. राज्य सरकार ने प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के लिए यह योजना शुरू की है. जिसके माध्यम से सरकार ऐसे युवाओं को 1500 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ते के रूप में देगी. जिससे युवा अपना खर्चा चला सकें और बिना किसी दबाव के रोजगार ढूँढ सकें.
बता दें कि UP Berojgari Bhatta पाने के लिए पात्र युवाओं को अधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन करना होगा. इस योजना के तहत सरकार युवाओं के आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे पैसे भेजती है.
UP Berojgari Bhatta: कौन कर सकता है अप्लाई
– इसके लिए उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी आवेदन कर सकेंगें.
-केवल शिक्षित युवा ही इस योजना के लिए पात्र हैं.
-युवक-युवती दोनों के लिए यह योजना है.
-आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए.
-उम्मीदवार के पास किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं होना चाहिए.
-किसी अन्य स्कालरशिप या योजना का लाभ लेने वाले कैंडिडेट इसके लिए पत्र नहीं हैं.
-21 से 35 वर्ष के बीच के उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
UP Berojgari Bhatta: इस तरह आवेदन करें
-यूपी बेरोजगार भत्ता योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Sewayojan.up.nic.in पर जाएं.
-इसके बाद मुख्या पृष्ठ पर उपलब्ध न्यू अकाउंट पर क्लिक करें.
-अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
-इसमें सारी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें.
-अब लॉग इन कर यूटिलिटी कैटेगरी का चयन करें.
-अब कैंडिडेट यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और लॉगिन पर क्लिक करें.
-अगले पृष्ठ पर मांगी गई जानकारी अपडेट करें.
-लास्ट में इसे सेव कर लें. अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Translate »