UTTARAKHAND

पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के मार्गदर्शन से प्रदेश में विकास कार्याें को देंगे गति : सीएम तीरथ

CM तीरथ सिंह रावत ने अपने राजनीतिक गुरु व पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन से लिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मंत्रिमंडल में अब क्षेत्रीय, जातीय और जिले सहित मंडलीय समीकरण का रखना होगा ध्यान

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून:  Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat took blessings by touching his feet and presented a courtesy visit to the residence of former Chief Minister Major General Bhuvan Chandra Khanduri at Vasant Vihar. During this, while talking to the media, Tirath Singh Rawat called him his political guru and said that with his guidance, he will speed up the development works in the state.

पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी के वसंत विहार स्थित आवास पर जाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया और उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए तीरथ सिंह रावत ने उन्हें अपना राजनीतिक गुरु कहते हुए कहा कि वे उनके मार्गदर्शन से प्रदेश में विकास कार्याें को गति देंगे।

मीडिया द्वारा जब यह पूछा गया कि वे अब अब तक कैबिनेट का विस्तार करने जा रहे हैं तो सीएम तीरथ सिंह रावत  ने कहा कि जल्द इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में कि कौन सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं पर उन्होंने कहा इस पर पार्टी हाईकमान सहित प्रदेश वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सांसदों से विचार विर्मश करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।  

उल्लेखनीय है कि तीरथ सिंह रावत की मुख्यमंत्री की ताजपोशी के बाद अब उनके सामने पहली चुनौती मंत्रिमंडल विस्तार की होगी। नियमानुसार मंत्रिमंडल में सीएम समेत कुल मिलाकर 12 लोग शामिल होंगे। जबकि अभी लंबे समय से मंत्रियों के तीन पद खाली चल रहे हैं। इन तीन पदों को लेकर लंबे समय से विधायकों द्वारा भरने का दबाव बना हुआ है। चर्चाओं के अनुसार अभी तीन नए मंत्री बनने हैं जबकि आठ पुराने मंत्रियों में कुछ को ड्रॉप भी किया जा सकता हैं।  इसके लिए विधायकों का दिल्ली में अपने आकाओं के यहां चक्कर काटना शुरू हो गया है। 

चर्चा यह भी है कि बीते दिन मुख्यमंत्री के साथ कुछ मंत्रियों की भी शपथ होनी थी लेकिन ऐन मौके पर कुछ विधायक और मंत्री अपने आरएसएस संपर्क की शरण में पहुंच गए इसी खींचतान के कारण तीरथ सिंह रावत ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली। माना जा रहा है कि अब मंत्रिमंडल के लिए अलग से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को क्षेत्रीय, जातीय और जिले सहित मंडलीय समीकरण का ध्यान रखना होगा। 

Related Articles

Back to top button
Translate »