अनियंत्रित ट्रक ने मचाया तांडव, 3 गाड़ियों को रौंदा, 2 की मौत, 4 घायल
ऋषिकेश : ट्रक के ब्रेक फेल होने के बाद बेकाबू ट्रक ने हीरालाल मार्ग पर जमकर मौत का तांडव कर डाला । सीमेंट से लदा यह ट्रक तीन वाहनों को रौंदते हुए एक ट्रक से जा टकराया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पुराना बस अड्डा हीरालाल मार्ग पर शांति नगर तिराहे के समीप ढलान पर हादसा सुबह करीब दस बजे हुआ। ढलान पर सीमेंट से लदे ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित ट्रक ने अपने आगे चल रही टाटा सूमो, अल्टो कार और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक आगे चल रहे अन्य ट्रक से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि दो ट्रकों के बीच तीनों वाहन बुरी तरह फंस गए और उनके परखच्चे उड़ गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लगा गया। इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। रेस्क्यू में पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, उपनिरीक्षक दीपक गैरोला, उप निरीक्षक सीएम मैठाणी, रानीपोखरी थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला समेत समेत भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गयी । एक मृतक की शिनाख्त राम रूप सिंह रावत (58) पुत्र हरि सिंह रावत निवासी विस्थापित कॉलोनी इंदिरा नगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक पशुलोक बैराज स्थित सिंचाई विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे। सुबह घर से ड्यूटी जा रहे थे रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। एक अन्य मृतक की शिनाख्त कुंदन (35) पुत्र अज्ञात निवासी बिहार हाल निवास शांति नगर के रूप में हुई है। कुंदन सिंह स्कूटी से अपने दो अन्य साथियों के साथ लक्ष्मण झूला से शांति नगर की ओर आ रहा थे। घायल राधेश्याम 42 पुत्र धर्मपाल निवासी मुजफ्फरनगर, उज्जवल देवी 65 पत्नी श्याम सिंह ग्राम नीर तपोवन, तारी देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी ग्राम नील तपोवन, सतीश 40 पुत्र छज्जन सिंह निवासी हरिद्वार रोड निकट भारद्वाज साल के रूप में हुई है। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से सतीश कुमार और राधेश्याम को हार सेंटर रेफर कर दिया है।