UCC पंजीकरण : शादीशुदा कार्मिकों का विवाह पंजीकरण न होने पर पौड़ी डीएम ने रोका अधिकारियों का वेतन..

UCC पंजीकरण : शादीशुदा कार्मिकों का विवाह पंजीकरण न होने पर पौड़ी डीएम ने रोका अधिकारियों का वेतन..
पौड़ी गढ़वाल। समान नागरिक संहिता (UCC) पोर्टल पर पौड़ी जनपद में तैनात सरकारी शादीशुदा कार्मिकों के पंजीकरण की स्थिति को लेकर पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने सभी पौड़ी ज़िले के विभागों के विभागध्यक्षों को निर्देश दिये कि अधीनस्थ सभी शादीशुदा कार्मिकों का यूसीसी पोर्टल पर प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण करवाये।
पंजीकरण में ज़िले में तैनात सभी उपजिलाधिकारियों व पुलिस विभाग की धीमी प्रगति पर चेतावनी जबकि लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई,कृषि विभाग व होमगार्ड विभाग के अधिकारियों की सुस्ती पर मार्च माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।साथ ही उन्होंने यूसीसी पर पंजीकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकरियों को मुख्य भूमिका में रहने के निर्देश दिये हैं।
डीएम ने पंजीकरण में वन व चिकित्सा विभाग की प्रगति को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों के रोके गये वेतन को आहरित करने के भी निर्देश दिये हैं।