World News

यूएई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद अली राशिद अलवर ने तृतीय केदार तुंगनाथ के किए दर्शन

अगाध श्रद्धा :यू ए इ के क्राउन  प्रिंस ने  किये तुंगनाथ दर्शन 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

उखीमठ। उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों के प्रति देश-दुनिया के लोगों में कितनी श्रद्धा है इसके कई उदाहरण कई बार सामने आते रहे हैं। लेकिन इस बार अगाध श्रद्धा का जो उदाहरण सामने आया वह दुनिया के लिए मिशाल है । भगवान के दर पर चाहे कोई भी आये उसे यदि उसमें श्रद्धा और विश्वास है तो वह चाहे किसी भी जाति, धर्म या सम्प्रदाय से ताल्लुख क्यों न रखता हो उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है।

हम बात कर रहे हैं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के प्रतिनिधि मोहम्मद अली राशिद अलबार की जो बीते दिन हिमालय की उपत्यकाओं में स्थित तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ में दर्शन के लिए आये। इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर में हवन व पूजा-अर्चना करने साथ ही मंदिर को चांदी की छड़ी व छत्र भी चढ़ाया। यह सब जाति सम्रदाय और आमिर-गरीब के भेद से ऊपर उठकर केवल श्रद्धा से जुड़ा एक उदाहरण कहा जा सकता है।

इतना ही नहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के प्रतिनिधि मोहम्मद अली राशिद अलबार तुंगनाथ,चोपता और दुगलबिट्टा के अलौकिक और नैसर्गिक सौंदर्य से अभिभूत नजर आए और यह बोलने से अपने आप को नहीं रोक पाए कि तुंगनाथ के प्रति उन्हें अगाध आस्था है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली राशिद अलवर शनिवार को दिल्ली से चार्टर्ड हेलीकॉप्टर के जरिये सीधे ऊखीमठ पहुंचे थे। जहां राजकीय इंटर कॉलेज में बने हेलीपैड पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया ।जिसके बाद वह कार से सीधे चोपता और फिर घोड़े से तीन किमी की खड़ी चढ़ाई तय कर तुंगनाथ धाम पहुंचे। हालाँकि जिला प्रशासन के पास अली राशिद का कार्यक्रम देहरादून होते हुए तुंगनाथ पहुंचने का था, लेकिन वह सीधे दिल्ली से तुंगनाथ पहुंच गए।

एसडीएम ऊखीमठ परमानंद के अनुसार तुंगनाथ के नैसर्गिक सौंदर्य से अली राशिद अभिभूत नजर आए। इस खुशी का इजहार उन्होंने साथ में मौजूद प्रशासन व पुलिस की टीम से किया। तुंगनाथ धाम में पुजारी गीताराम मैठाणी ने दो घंटे तक अली राशिद की विशेष पूजा संपन्न कराई। इस दौरान तुंगनाथ में भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें अली राशिद ने पहाड़ी पकवान अरसे व पकौडिय़ों का लुत्फ लिया। अरसे की तो उन्होंने खुले दिल से तारीफ भी की। शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह तुंगनाथ से ऊखीमठ लौटे और फिर सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ममगाईं समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

क्राउन प्रिंस के प्रतिनिधि अली राशिद के लाइजनिंग ऑफीसर मोहित उनियाल ने बताया कि अली राशिद 829.8 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा और द दुबई मॉल के डेवलपर भी हैं। उनकी गिनती यूएई के नामी रियल इस्टेट कारोबारियों में होती है। इसके अलावा उनकी गुरुग्राम (हरियाणा) में भी एक कंपनी है। कंपनी के कर्मचारी अक्सर तुंगनाथ आया करते हैं। बताया कि वह अपने मैनेजर के साथ बाबा के दर्शनों को आए थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »