रुद्रपुर : दो महिलाओं के पतियों ने अपनी ही पत्नियों का दूसरी शादी के लिए सौदा करने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के अनुसार दबाव बनाकर पत्नियों की शादी कराने के मामले में उसने दो पतियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पैसे लेकर शादीशुदा महिलाओं की जबरन दूसरी जगह शादी कराते थे।
बरेली निवासी रामकुमार नाम के एक व्यक्ति ने कुछ समय पहले रुद्रपुर के खेड़ा निवासी अपने दामाद प्रदीप पर पत्नी को बेचने का आरोप लगाया था। आरोप है कि प्रदीप जबरन पत्नी पर दबाव डालकर उसकी दूसरी शादी करा रहा था। यह रिश्ता राजस्थान में तय किया गया। वहां उसने पत्नी को कुंआरी बताया था। किसी तरह इन लोगों के चंगुल से बचकर रामकुमार की बेटी भाग निकली। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि प्रदीप की तरफ उसके ममेरे भाई सोनू ने भी अपनी पत्नी को दूसरी शादी के लिए बेच दिया था।
इस पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश व राजस्थान में दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में प्रदीप कुमार निवासी संजय नगर बरेली, सोनू निवासी खेड़ा रुद्रपुर, पुष्पा चौहान निवसी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर, गुड़िया सुहागनगर फिरोजाजबाद, आशा निवासी फरीदा बरौली खेरगढ़, राजेश यादव निवासी सुहागनगर, अमर सिंह निवासी तैयालराहुईया अलवर राजस्थान हैं।
पुलिस ने दावा किया कि दो महिलाओं को बेचकर इन लोगं ने 165000 की राशि ऐंठी है। पुलिस ने पकड़े इन लोगों ने 25300 रुपये भी बरामद किए। एसएसपी मंजूनाथ ने मामले का पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा भी की।