राष्ट्रपति पद छोड़ने वाले नहीं लगते ट्रंप !
ट्रम्प की जिंदगी सुरागों से भरी रही है कि वह आसानी से नहीं स्वीकार करते हार
एजेंसी
वांशिगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हावभाव से इस बात के कई संकेत दे दिए हैं कि वह आसानी से पद छोड़ने वाले नहीं हैं बल्कि ऐसा किए जाने की कोशिश पर वह पूरी व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं।
ट्रंप की पूरी जिंदगी इस बात के सुरागों से भरी रही है कि वह आसानी से हार स्वीकार नहीं करते हैं। उन्होंने राष्ट्रपति पद का पूरा कार्यकाल अपरिपक्वता, भड़काऊ बयानबाजी, खुद को संतुष्ट करने वाली साजिश रचे जाने की थ्योरी और देशभक्तों के साथ एक अपने ही प्रकार के जुड़ाव से भरा रहा है।
ट्रंप के हार नहीं मानने के सुरागों ने तब प्रकाश की गति पकड़ी, जब ट्रंप चुनाव हार गए और उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। इस सबका चरमबिंदु ही बुधवार को देखने को मिला, जब ट्रंप समर्थक राष्ट्रपति की तरफ से कैपिटल (अमेरिकी संसद) जाने और चोरी किए गए चुनाव के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करना इससे आगे बढ़ गया और समर्थकों का बिल्डिंग पर कब्जा करना एक विस्फोटक टकराव में बदल गया। इसका नतीजा कैपिटल पुलिस के एक अधिकारी और चार अन्य की मौत के तौर पर सामने आया।
राष्ट्रपति पद और अपनी जिंदगी में अपने शब्दों और अपने ही कामों को सही मानने वाले ट्रंप ने अपनी दिवालिया प्रक्रियाओं को सफलता में बदला, राष्ट्रपति कार्यालय में मिले झटकों को सुनहरी उपलब्धियां बनाकर दिखाया और महाभियोग प्रक्रिया को खुद की शहादत बना दिया। लेकिन इसके बाद चुनावों के तौर पर उन्हें सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।