त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में ‘दिशा’ समिति की बैठक—हरिद्वार के विकास कार्यों की हुई व्यापक समीक्षा

त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में ‘दिशा’ समिति की बैठक—हरिद्वार के विकास कार्यों की हुई व्यापक समीक्षा
हरिद्वार। जिले में विकास योजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित सभी शासकीय विभागों के कार्यों की विस्तृत और गहन समीक्षा करते हुए विकास योजनाओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर जोर दिया।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी योजना में गुणवत्ता से समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को मैदानी स्तर पर कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने, पारदर्शिता बनाए रखने और जनता से जुड़े मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद मा. विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी जनता से सीधे जुड़ी समस्याओं को विस्तार से रखा। इन मुद्दों पर संवेदनशीलता से प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा कि विकास कार्यों का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यह उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार को विकास के हर मानक पर अग्रणी बनाने के लिए योजनाओं को तेज गति से धरातल पर उतारना आवश्यक है, और इसके लिए सभी विभाग समन्वित एवं जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका निभाएँ।
बैठक में विभिन्न विभागीय प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की गई और लंबित परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करने हेतु आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए।



