त्रिवेन्द्र रावत का भाजपा मुख्यालय में हुआ भव्य स्वागत
राज्य सरकार शिकायतों और सुझावों के लिए सिस्टम डेवलप करेगी : त्रिवेन्द्र रावत
देहरादून : ये प्रचंड जीत का प्रचंड जश्न था। पहली बार बीजेपी मुख्यालय में इतनी भव्य सजावट दिखी। मानो समय से काफी पहले दीपावली आ गई। भीड़ इतनी उमड़ पड़ी कि इंतजाम कम पड़ गए। सीएम बनकर पहली बार बीजेपी मुख्यालय पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरी रौब में दिखाई दिए। वे भ्रष्टाचार पर अपनी सरकार की प्राथमिकता पहले ही जाहिर कर चुके हैं, लेकिन शनिवार को अंदाज एकदम अलग था। भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यहां पार्टी कार्याकर्ताओं ने सीएम को पुष्पगुच्छ देकर का स्वागत किया। इस दौरान पार्टी के बड़े नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान जब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
सीएम ने कहा-भ्रष्टाचार पर हम धर्मयुद्घ लडे़गे। इस मामले में किसी के लिए कोई माफी नहीं है। उन्होंने सीएम बनने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात को अपने भाषण का हिस्सा बनाया। मोदी का संदेश कार्यकर्ताओं को सुनाया। कहा-मोदी जी ने मुझसे कहा है-भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। किसी से डरना नहीं है। निर्भीक होकर शासन चलाना है। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिकायतों और सुझावों के लिए सिस्टम डेवलप करेगी। उन्होंने कहा इस सेंटर्स में 24 घंटे शिकायत व सुझाव देने की व्यवस्था होगी। अधिकारियों को जल्द ऐसे सेंटर्स स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सेंटरों में दो घंटे में शिकायत व सुझाव पर काम होगा।
अपनी सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्रियों की मौजूदगी वाले कार्यक्रम में सीएम गदगद दिखे। अपने मंत्रियों और कार्यकर्ताओं को उन्होंने कुछ संदेश साफ तौर पर देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर हमारी नीति जीरो टालरेंस की होगी। पिछली सरकार ने खूब घोटाले किए हैं। जब से सीएम बना हूं, तब से फाइलें पलट रहा हूं, तो गड़बड़झाले नजर आ रहे हैं।
भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा हमें लोकायुक्त बनाने में कोई तकलीफ नहीं है। लोकायुक्त हम ला रहे हैं। मगर हमें ऐसा काम करना होगा, जो लोकायुक्त की जरूरत ही न पडे़। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के बगैर कोई नेता नहीं बन सकता। बेहतर काम तब ही कर पाऊंगा, जब कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मिलेगा।
कार्यक्रम में त्रिवेंद्र सरकार के मंत्री सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, डा. हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, डा. धन सिंह रावत के अलावा संगठन मंत्री संजय कुमार, कई विधायक, पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। संचालन प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी छोड़कर और फूलों की वर्षा करके सीएम का जोरदार स्वागत किया।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हफ्ते में एक दिन बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के बीच रहेंगे। अपने अभिनंदन के कार्यक्रम में सीएम ने ये एलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जैसा तय करेंगे, उसके अनुसार, वे हफ्ते में एक दिन कार्यकर्ताओं के लिए समय निकालेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी की जिस टीम ने काम किया है, वह खास तौर पर उनसे मिलना चाहेंगे।
विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत पर जनता का आभार जताने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट प्रदेश के विभिन्न स्थानों का जल्द ही दौरा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उनका कार्यक्रम अप्रैल से शुरू होगा। बीच-बीच में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी जगह-जगह जाकर लोगों का आभार जताएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच से निकले त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सीएम हैं। वे राज्य के सपनों को पूरा करेंगे। जनभावनाओं का सम्मान करेंगे। उन्होंने सभी मंत्रियों का भी स्वागत किया। कार्यकर्ता सरकार को काम करने की आजादी दें। उन्होंने कहा कि हमेशा ये उम्मीद ना करें कि हर वक़्त सीएम और मंत्री हमारे बीच रहे। 18 मार्च को कांग्रेस ने प्रचार किया कि कितना गलत हुआ, लेकिन एक साल के बाद जनता ने बताया कि क्या सही था।
उन्होंने कहा कि कल कुछ लोगों ने पार्टी से जुड़ने की मांग की, उन्हें बताया गया कि ये सत्ता का मोह तो नहीं। पहले पार्टी की विचारधारा को समझे फिर निर्णय लें। हम भोग विलास के लिए राजनीति में नहीं है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय का इतिहास पढ़िए और फिर भाजपा से जुड़े। जनता ने भारी बहुमत दिया है, जनता की अपेक्षा पर खरा उतरना है। कहा भय और भ्रष्टाचार की सत्ता गई, अब राज्य विकास करेगा। कार्यकर्ता संयम बरते और खुद का नेतृत्व करें।