UDHAM SINGH NAGAR

कप्तान के एक्शन से पुलिस और माफियाओं में खलबली

ऊधमसिंह नगर में अब नजर आएगा बदलाव
खनन माफिया सरकार में जोड़तोड़ करने की जुगत में

रुद्रपुर। उत्तराखंड का निजाम बदलने के साथ ही ऊधमसिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान भी बदल गए। अब नए कप्तान के सख्त तेवर के सामने अखनन माफिया हो या भ्रष्ट पुलिस कर्मचारी सभी में खलबली मची हुई है। अवैध धंधों से जुड़े लोग सरकार में जोड़तोड़ की जुगत लगाने में लग गए हैं। पुलिस कप्तान सदानंद दाते ने एक दिन के एक्शन से साफ संदेश दे दिया है कि अपराध में लिप्त और अपराधियों की मदद करने वाले पुलिस कर्मचारी सुधर जाएं वरना उनकी खैर नहीं है। शनिवार को जहां जिले की पुलिस ने वांटेड अपराधियों की घेराबंदी करनी शुरू की वहीं सीपीयू भी एक्शन में आ गई और अतिक्रमण करने वालों तक के चालान किए।

सदानंद दाते के जिले के एसएसपी की जिम्मेदारी संभालते ही लोगों के साथ अपराधियों और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है। जिले का चार्ज लेते ही एसएसपी सदानंद दाते ने खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। खनन माफिया की मदद करने वाले सुल्तानपुर पट्टी के पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पूरी पुलिस चौकी को लाइन भेजकर नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति कर दी है। हालांकि लाइन हाजिर कोई बड़ी सजा नहीं है, लेकिन पुलिसकर्मियों इस एक्शन से सीख नहीं ली तो निलंबन की कार्रवाई से लेकर सीपी से एपी में स्थानांतरण जैसी कार्रवाई भी संभव है। पुलिस को पुलिस कप्तान का मिजाज समझने की जरूरत है। पुलिस कप्तान चाहते हैं कि ऊधमसिंह नगर जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगे। खनन, शराब, स्मैक, चरस, बेचने वाले सलाखों के पीछे हों। आटो लिफ्टर और झपट्टा मार गिरोह का सफाया हो।

पुलिस कप्तान सदानंद दाते ने शुरूवात बड़े अपराधियों से की है। अवैध खनन वालों के लिए पुलिस कप्तान ने हिदायत दी है कि अब कानून के दायरे में ही काम होगा। महानगर व ग्रामीण क्षेत्र में हरियाणा की शराब के साथ कच्ची शराब का बड़ा कारोबार है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को गल्ला मंडी से छह पेटी अवैध शराब बरामद की, तो एसएसपी के तेवर देख सीपीयू भी सड़क पर उतर गई। अभी तक सीपीयू का टारगेट केवल बिना हेल्मेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले थे या फिर किसी मजबूरी में दो की जगत तीन सवारी बैठाने वाले थे, लेकिन अब सीपीयू ने बेलगाम ई रिक्शा चालकों पर भी शिकंजा सकना शुरू कर दिया। शनिवार को सीपीयू ने किच्छा बाइपास पर चालीस से ज्यादा ई रिक्शा के चालान कर दिए। साथ ही बाइपास अथवा हाईवे पर अतिक्रमण करने वालों का भी चालान किया। काम पुलिस और सीपीयू कर रही है, लेकिन लोगों को अहसास हो रहा है कि जिले में नए कप्तान की आमद हो गई है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »