हरियाणा में मिली उत्तरकाशी से गायब दलित किशोरी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड की किशोरियों पर सूबे से बाहर के लोगों की नज़रे लग गयी है वह भी दलित परिवारों की किशोरियों पर खासकर। ऐसा नहीं केवल उत्तरकाशी जिले की ही किशोरियां ऐसे लोगों के निशाने पर है एक जानकारी के अनुसार चमोली, बागेश्वर,चम्पावत ,पौड़ी और भी अन्य जिलों की किशोरियों पर इनकी नज़र है देहरादून जिला भी इससे अछूता नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा सहित उत्तराखंड के पडोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद और सहारनपुर जिले के एक संप्रदाय के लोग भी उत्तराखंड से मानव तस्करी कर ऐसी युवतियों व उनके परिजनों की आर्थिक तंगी का फायदा उठाते हुए बहलाफुसलाकर और मोटा लालच देकर ऐसी युवतियों को यहाँ से बाहर ले जा रहे हैं। कुछ की तो वे शादी कर देते हैं जबकि कुछ को वे घरों में नौकरानियों की तरह प्रयोग करते हैं।
इसका ताज़ा उदाहरण अभी -अभी उत्तरकाशी में पौंटी गांव से गायब एक दलित परिवार की दो किशोरियों में से एक को पुलिस ने हरियाणा से बरामदगी का है। पुलिस के अनुसार बरामद किशोरी की हरियाणा में किसी युवक से शादी भी हो गई थी। बताया जा रहा है कि इस बार पुरोला के मठ गांव की एक महिला इस तस्करी की सूत्रधार बानी। जिसने पौंटी की दोनों किशोरियों को अपने साथ बहला फुसला कर हरियाणा ले गई थी जिसका ससुराल भी हरियाणा में ही पड़ता है। फिलहाल गिरोह महिला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि अन्य किशोरी को पुरोला से बरामद दिखाया गया है।
गौरतलब हो कि बीती 20 फरवरी से पौंटी गांव की 15 व 16 साल की दो किशोरी गायब हो गयी थी। परिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने बीती मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ बड़कोट थाने में 363 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू की। किशोरियों के परिजनों ने पुरोला के मठ गांव की एक महिला पर किशोरी को अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि महिला पौंटी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां गई थी और तभी से किशोरियों के संपर्क में थी।
पुलिस के मुताबिक किशोरियों के एक सप्ताह से गायब होने के बाद भी परिजनों की ओर से थाने में तहरीर तक नहीं दी गई। पुलिस को ही मजबूर होकर परिजनों थाने लाकर जबरन मुकदमा पंजीकृत करवाना पड़ा। बुधवार को पुलिस ने हरियाणा के जींद में पौंटी गांव की गायब किशोरी को बरामद किया। एसपी उत्तरकाशी ददनपाल ने बताया कि हरियाणा में किशोरी की किसी से शादी भी हो चुकी है। आरोपित महिला और दूसरी किशोरी को ढूंढने के लिए पुलिस सक्रिय था और उसको पुरोला से बरामद किया गया है।