- अटल जी को समर्पित है यह रेल सेवा : पीयूष गोयल
- नैनी-दून जनशताब्दी उत्तराखण्ड को केंद्र की बड़ी सौगात: मुख्यमंत्री
HALDWANI : राज्य के अस्तित्व में आने के बाद से कुमायूं से अस्थायी राजधानी देहरादून को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को रेल मंत्री पीयूष गोयल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सहित नैनीताल के सांसद भगत सिंह कोश्यारी समेत कई भाजपा नेताओं ने फूलों से सजी रेल को हरी झंडी दिखाकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रवाना किया। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित कहा कि अभी यह रेल सप्ताह में पांच दिन देहरादून और काठगोदाम के बीच चलेगी।
हालाँकि शनिवार को काठगोदाम स्टेशन से इस ट्रेन का शुभारंभ सुबह 11 बजे होना था, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मौसम की खराबी के चलते न पहुँच पाने और मौसम के कारण विलम्ब होने रेल को 11.30 बजे चलाया जा सका। सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली से रेल मंत्री ने काठगोदाम पर उपस्थित लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये ट्रेन अटल जी को समर्पित है। अभी ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी, उसके बाद यह प्रतिदिन चलने लगेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेलवे प्रतिवर्ष 577 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। उन्होंने कहा पूरे उत्तराखंड में बिजली से रेल को चलाने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक उत्तराखंड में चार नई ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार धाम को रेलवे से जोड़ने का सपने पर काम चल रहा है। इसके बाद करीब 11.30 बजे मंत्री ने नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने कहा कि अभी उत्तराखंड में केवल 7 स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा है। आने वाले समय में सभी स्टेशनों को वाईफाई से जोड़ दिया जाएगा। सासद व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि इस ट्रेन से पर्यटन को लाभ मिलेगा विकास की गति तेजी से बढ़ेगी।
राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के चलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा लोग खुश हैं। अब अब एक ही दिन में देहरादून से हल्द्वानी का सफर तय कर सकते हैं।
सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जब तक कर्ण प्रयाग और बागेश्वर तक ट्रेन नहीं पहुंच जाती। हमें मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे। आज ट्रेन के सभी टिकट बिक गए। बारिश के चलते ट्रेन निर्धारित समय से करीब 40 मिनट देरी से रवाना हुई।
इस मौके काठगोदाम में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद भगत सिंह कोश्यारी, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी,विधायक बंसीधर भगत, नवीन दुम्का, दीवान सिंह, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व सांसद बची सिंह रावत, विधायक संजीव आर्य, पुष्कर धामी,युवा नेता विपिन कैंथोला ,निवर्तमान मेयर डॉ.जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार विजय बिष्ट आदि मौजूद रहे। इस दौरान जिन लोगों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उन लोगों ने इस ट्रेन में सफर भी किया।