दो करोड़ की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार
- गिरफ़्तारी के बाद लोगों में रकम वापस मिलने की जागी उम्मीद
हल्द्वानी : कुमाऊं समेत प्रदेशभर के कई निवेशकों की गाढ़ी कमाई के दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम लेकर फरार चिटफंड कंपनी के सीएमडी अवधेश कुमार राजभर को उत्तराखंड पुलिस ने दबोच लिया है । पुलिस टीम ने आरोपी को उसके बलिया (यूपी) स्थित आवास से गिरफ्तार किया और यहाँ कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार शिवगंगा निधि नैनीताल लिमिटेड के निदेशक और मैनेजर चतुर सिंह बिष्ट निवासी दमुवाढूंगा ने 23 मार्च को जहर खाकर जान दे दी थी। चतुर के पास मिले सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिये कंपनी के सीएमडी अवधेश कुमार राजभर निवासी बलिया को जिम्मेदार बताया गया था। आरोप था कि राजभर ने उन निवेशकों की लाखों की रकम हड़प ली, जिन्हें बिष्ट ने कंपनी से जोड़ा था। राजभर के फरार होने के बाद निवेशक बिष्ट से रकम लौटाने की मांग कर रहे थे। मामले में चतुर की पत्नी पूनम बिष्ट ने मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद कंपनी का ऊंचापुल कार्यालय सील कर दिया गया था।
चतुर की मौत के बाद कंपनी के अन्य कर्मचारी भी सामने आये थे। उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर निवेशकों के दो करोड़ के करीब रकम हड़पने और महीनों से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया था। लंबे समय तक राजभर की गिरफ्तारी नहीं होने पर कर्मचारियों ने अदालत में याचिका दायर की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के बलिया स्थित आवास पर दबिश दी। एसओ नंदन रावत ने बताया कि अवधेश को गिरफ्तार कर हल्द्वानी लाया गया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया।
वहीँ आरोपी अवधेश कुमार राजभर की गिरफ्तारी के बाद कंपनी में एफडी और आरडी के जरिये निवेश करने वाले 200 से अधिक निवेशकों को रकम वापस मिलने की उम्मीद है। वहीं कर्मचारियों को भी महीनों से लटका वेतन मिलने की आस है।