वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र रावत हैं इस पुस्तक के लेखक
नयी दिल्ली : दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार विजेन्द्र रावत की पुस्तक ‘हमारे नायक‘ का दिल्ली के प्रेस क्लब आफ इंडिया में विमोचन हुआ। इस मौक़े पर पुस्तक के लेखक विजेंद्र रावत ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम् से मैंने पहाड़ के उन संघर्षरत लोगों के जीवन को उकेरने की कोशिश की हैं,जिन्होंने अपनी संघर्ष यात्रा पर चलते हुए,नया मुकाम हासिल ही नहीं किया बल्कि वह लाखों लोगों के लिए प्रेरक भी बने,जिनमें माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज,कल्याण सिंह रावत,डाक्टर विनोद बच्छेती प्रमुख हैं। जिनके जीवन संघर्षों को इस पुस्तक में मैने उकेरने की कोशिश की हैं। ताकि आम जन इनसे प्रेरणा ले सकें ।
देश भर मैं स्वास्थ्य-शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चर सेंटर के प्रेरणास्त्रों माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज के सहयोग से प्रकाशित पुस्तक हमारे नायक के विमोचन समारोह में मौजूद हंस कल्चर सेंटर के सचिव श्री चंदन सिंह ने इस मौक़े पर कहा कि यह पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। जिसमें उत्तराखंड के उन नायकों का वर्णन आया है जिन्होंने बहुत निचले स्तर व संघर्षों से ऊपर उठकर कामयाबी की बुलंदियों को छुआ,जिसमें माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज जी के जीवन संघर्ष भी हैं। माताश्री मंगला जी एवं श्री भोलेजी महाराज जी जिस तरह से देश भर कार्य कर रहे हैं। उसे जानने-समझने के इस पुस्तक काफ़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध हैं। आप माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के संघर्षों की गाथा को पढ़ समझ सकते हैं कि आज जिस मुकाम पर वह खड़े हैं,वहाँ तक पहुँचने में उन्हें कितने पडावों से गुजरना पड़ा। इस पुस्तक के लिए मैं माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज तरफ़ से पुस्तक के लेखक विजेंद्र जी को बधाई देते हुआ।
कार्यक्रम में मौजूद डीपीएमआई के अध्यक्ष डाक्टर विनोद बच्छेती जी ने पुस्तक के लेखक का आभार प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह पुस्तक संग्रहणीय हैं। जिसके माध्यम् से पाठक जान पाएँगे कि जो लोग आज उनके लिए प्रेरक हैं,असल में उन्हें यहाँ तक पहुँचने में कितने संघर्ष करने पड़े,इससे प्रेरणा लेकर आज के नौजवान आगे बढ़ सकते हैं।
इस मौक़े पर हंस कल्चर सेंटर दिल्ली के कार्यकर्ता दिनेश कंडारी, पूर्व मंत्री एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन एस राणा, मशरूम गर्ल दिव्या रावत,मैती संस्था के संस्थापक कल्याण सिंह रावत,ग्रीन स्कूल के संस्थापक डॉ वीरेंद्र रावत,बलूनी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट से डॉ नवीन बलूनी,वीरा पत्रिका की संपादिका कुसुम नौटियाल ,प्यारा उत्तराखंड के संपादक देव सिंह रावत ,राज्य सभा चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र पाण्डे जी सहित अनेक प्रबुद्ध जन व पत्रकार उपस्थित थे।
जगमोहन ‘आज़ाद’