Uttarakhand

पुलवामा के शहीदों को प्रदेशभर में दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

  • विधायक देशराज करेंगे बाघा बोर्डर पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में दून सहित प्रदेश के विभिन्न नगरों और कस्बों में विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा की। साथ ही कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान का पुतला फूंकने के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। संयुक्त नागरिक संगठन के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही दो मिनट को मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सभा में लोक चेतना मंच के पूरन सिंह रावत, पूर्व सैनिक संगठनों के बीएम थापा, केडी सिंह, संयुक्त नागरिक संगठन के केजी बहल, नेताजी संघर्ष समिति के अरविंद गुप्ता, आरिफ वारसी, मुकेश गुप्ता, उपभोक्ता समिति से अमरजीत सिंह भाटिया, सिटीजन वेलफेयर फ्रंट के महेश भंडारी, पेंशनर संगठन के पीडी गुप्ता, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के भद्र सिंह नेगी, एसपी चौहान, पीपुल्स फोरम के जयकृत कंडवाल, आंदोलनकारी मंच प्रदीप कुकरेती, महिला मंच की शकुंतला गुसाईं, कमला पंत, निर्माला बिष्ट, नेशनल पेरेंट्स एसोसिएशन के हरकिशन सिहं, आचार्य बिपिन जोशी, यशवीर आर्य, जितेंद्र, वीके गुप्ता, स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्य शामिल रहे। संचालन जगमोहन मेदींरत्ता, सुशील त्यागी मौजूद रहे। 

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। हमले के बाद गुस्से से भरे उत्तराखंड के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने पाक सीमा पहुंचकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल अपनी विधानसभा के 18 लोगों के साथ बाघा बॉर्डर के लिए निकल चुके हैं।
विधायक देशराज कर्णवाल रुड़की रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना हुए हैं। तत्काल में लिए गए फैसले के चलते विधायक और उनके समर्थकों को ट्रेन में रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं हुआ जिसके चलते वो खड़े-खड़े ही अमृतसर जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि वो रविवार सुबह अमृतसर पहुंचकर बाघा बॉर्डर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वो हर हाल में अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे, भले ही उन्हें रोका ही क्यों न जाये। दरअसल, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने शुक्रवार को विधानसभा सदन में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए यह घोषणा की थी कि वो आतंकियों का अड्डा बन चुके पाकिस्तान का विरोध उनकी ही सीमा पर जाकर करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के अन्य सदस्यों से भी अपने इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया था। देशराज कर्णवाल ने बताया कि उनके साथ उनकी विधानसभा के 18 अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और वो बाघा बॉर्डर पर जाकर पाकिस्तान के खिलाफ धरना और नारेबाजी करके इस कायराना हमले का विरोध करेंगे। 

उधर, शहीदों को प्रेमनगर व्यापार मंडल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। मौके पर राजेश भाटिया टोनी, योगेश नागपाल, फकीर चंद खेतरपाल, राजेश कश्यप, फुरकान कुरैशी, तरुण, जगदीश मौजूद रहे। छावनी परिषद गढ़ीकैंट के सभासदों ने दुर्गामल पार्क में एकत्र होकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर मधु खत्री, मीनू, विनोद पंवार, हितेश गुप्ता, कमलराज, जितेंद्र, मेघा मौजूद रही।  गौरव सेनानी एसोसिएशन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने परेड ग्राउंड  में पाकिस्तान के पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कश्मीर में सेना को खुली छूट दी जाए। 

संभाल संस्था ने कश्मीर में सेना को खुली छूट देने की मांग उठाई। मौके पर अध्यक्ष हरीश नारंग, सतीश कपूर, सचिन आनंद, दीपक जेठी, सुरजीत सिंह, अरुण शाह, विनोद ध्यानी, सीमा, मंजू, ऋचा, ऋतु, लक्ष्मी, नम्रता, सुमन, मौजूद रहे। दून परिवार ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अरुण खरबंदा, संजय गर्ग, गिरधर शर्मा, शशिकांत सिंघल, अनिल सेठी, नवनी गुप्ता, एमएल गुप्ता, बीके रस्तोगी, विक्की गोयल, सचिदानंद, रमा गोयल, मीनू, रिंकी, ममता, रामगोपाल मौजूद रहे। केंद्रीय कार्यालय तिलक रोड पर आयोजित बैठक में पूर्व सैनिकों ने परिजनों को दुख सहन की कामना की। मौके पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल गंगा सिंह रावत, ले.कर्नल डीआर ठाकुर, कप्तान मंशाराम मलियाल, आरसी बलूनी, श्रीचंद सिंह रावत, एमएस गुसाईं, बीपी शर्मा मौजूद रहे। मानवधिकार एंव सामाजिक न्याय संगठन ने दुख जताते हुए दो मिनट का मौन व्रतकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर राजकुमार तिवारी,  जी गुप्ता, राहुल चौहान, अमर जैन, रेखा निगम, एसके छाबडा, सुनील जैन, शिखा थापा, सुनीता आर्य, अमन, दीपक  मौजूद रहे।

उक्रांद ने शहीदों की आत्मा की शांति के दो मिनट का मौन रखा। केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि इस तरह की हरकत का विरोध होना चाहिए।  कालिका माता मंदिर में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए महामृत्युंजय यज्ञ किया गया। भाजपा अंबेडकर नगर मंडल सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, आदित्य ठाकुर, जितेंद्र कपूर, हरीश डोरा,  रविंद्र कटारिया, विजय थापा, संतोख नागपाल, राजेश रावत आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही बीजेपी रायपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने भी शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रुद्रपुर में  श्रीनगर के पुलवामा में विगत दिवस आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएस जवानों पर किये गये हमले में 44 वीर जवानों के शहीद होने से रोषित महिलाओं ने आज अग्रसेन चैक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व आतंकवादी सरगना अजहर मसूद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर उनके पुतलों पर जूतों की बौछार कर आग के हवाले किया। इससे पूर्व महिलाओं ने गायत्री मंत्र के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीद वीर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। महिलाओं ने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया कि वह इसका बदला लेकर पाकिस्तान को सबक सिखाये। पुतला फूंकने वालों में श्वेता मिश्रा, पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा, पार्षद प्रीती साना, महेंद्री शर्मा, देवी मंडल, मीना शर्मा, रीना जग्गा, सीमा देवी, सरोज रानी, नीलम आर्या, रश्मि रस्तोगी, माया श्रीवास्तव, श्वेता, अंजना साना, प्रतिभा तिवारी, शालिनी बोरा, रचना भारद्वाज, नीता श्रीवास्तव, शिवानी, अलका, मधु राय, ललिता पाठक, अरूणा सिंह, ठाकुर रामा देवी, नीलम लूथरा आदि मौजूद थीं। 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के विरोध में सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पाकिस्तान का पुतला फूंका। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने की सराहना की। जिला संयोजक रचित सिंह ने कहा कि इस घटना से देश में रोष है। हर नागरिक इस घटना के आरोपियों के िखलाफ निर्णायक जवाब की मांग करता है।  इस दौरान कुमाऊं सयोजक गोपाल पटेल, छात्र महासंघ उपसचिव देवेश कुमार, सौरभ राठौर, दीपक भट्टð, विपिन पांडे, चंदन भट्टð, रवि गंगवार, आयुष, राहुल गुप्ता, रोहित प्रजापति, गोपाल बावू, अश्वनी, मोहित, सौरभ सोलंकी, अश्विनी, आकाश, साक्षी, श्वेता, दीक्षा सिंह, मेघा रावत, शिवानी राठौर, नीलम, ज्योति आदि छात्र छात्राएं शामिल थे। 
उधर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री परवेज खान की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अग्रसेन चैक पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवाद के पुतले को आग के हवाले किया। परवेज ने कहा कि वीर सैनिक देश की आन बान हैं। उन्हीं के कारण देशवासी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला देश की जनता पर हमला है। महानगर अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद राठौर व महामंत्री चन्द्रसेन कोली ने कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में सहयोग करना होगा। इस दौरान तौसीम अहमद, अरबाज खां, शमीम खां, खलील खां, अबेसुल, निजाम अहमद, रानिब, इम्तियाज अहमद, लियाकत अली, रंजीत आदि मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »