TEHRI-GARHWAL

घनसाली के पास प्राइमरी स्कूल पर पेड़ गिरा, टीचर और बच्चों की बची जान

घनसाली (टिहरी ) : मौसम में अचानक आये परिवर्तन से  शनिवार को भारी आंधी के कारण एक भारी भरकम आम का पेड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहेड़ा के भवन के ऊपर जा गिरा। पेड़ गिरने से स्कूल भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में छात्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, क्योंकि घटना से पूर्व ही शिक्षकों ने बच्चों को क्लास रूम से बाहर निकाल दिया था। फिलहाल बच्चों को पास के शिवालय मंदिर के प्रांगण में शिफ्ट कर दिया गया है। 

घनसाली से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोहपर घनसाली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बहेड़ा में आंधी के कारण भवन के पास खड़े आम के पेड़ की भारी भरकम एक शाखा विद्यालय भवन की छत पर आ गिरी। पेड़ की शाखा गिरने से भवन की छत क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के समय विद्यालय के 24 बच्चे व शिक्षक क्लासरूम में ही मौजूद थे। लेकिन आंधी चलते ही शिक्षकों ने बच्चों को क्लास से बाहर निकाल दिया था, जिससे कि बड़ा हादसा होने से टल गया।

एबीईओ बीपी जदली ने बताया कि शिक्षकों की सूझ-बूझ के चलते 24 बच्चों की जान बच गई। लेकिन अभी भी दूसरी शाखा के टूटने का भी खतरा बना हुआ है। जिस कारण बच्चों को पास के शिवालय प्रांगण में शिफ्ट कर दिया गया है। पेड़ को काटकर हटाने के लिए स्वीकृति ली जाएगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »