UttarakhandUTTARAKHAND

दुःखद: यहां दर्दनाक हादसे में दस घायल, दो की मौत

Tragic: Ten injured, two killed in a painful accident here

थैंगमोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त 2 लोगों की मौत 10 लोग घायल लोग घायल
चार घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर

जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट: मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर एक बारात का वाहन अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेत मे जा गिरा जिसमे 12 सवार बराती घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची तथा घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिये जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने दो लोगो को मृत्यु घोषित कर दिया।

उत्तरकाशी समेत इनको विकास कार्यों के लिए सवा तीन करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार को बारात किमाणा से थैंग गाँव आ रही थी कि अचानक बारात का एक वाहन अनियांत्रित होकर 70 मीटर खेत मे जा गिरा जिसमे सवार 12 लोग घायल हो गए।

घायलों को पुलिस व एसडीआरएफ की मदद से 108 मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया। जिसमें चिकित्सको से दो लोगो को मृत्यु घोषित कर दिया। बाकी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए खबर लिखे जाने तक 6 लोगो को हायर सेंटर रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »