टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं को उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ में किया सम्मानित
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर स्वदेश लौटे पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह जारी है। नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू समेत सभी खिलाड़ियों को रोजाना राज्य सरकारें और संस्थाएं सम्मानित कर रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में खिलाड़ियों को सम्मानित किया। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।
सम्मान समारोह में पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और पुरुष हॉकी टीम को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि भारत ने ओलंपिक इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीय दल ने एक स्वर्ण पदक समेत कुल सात मेडल जीते। इसमें नीरज चोपड़ा ने पहली बार भारत को एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाया।