DEHRADUNSPORTSTOURISMUttarakhand

आज दून मे रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, जानते है पूरी खबर…..

बता दे की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अंतर्गत देहरादून के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच होने हैं। तो इसमें भाग लेने के लिए भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज शहर में पहुंच चुके हैं। और इन मैचों को देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ जुटने वाली है। तो लिहाजा, यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। तो यह प्लान 21 से 25 तक लागू रहेगा।

1- मार्ग- सहस्रधारा क्रॉसिंग-लाडपुर-रायपुर बाजार-शिव मंदिर-महाराणा प्रताप चौक। 

2- मार्ग- पुलिया नंबर 06 -किद्दूवाला-शिव मंदिर-महाराणा प्रताप चौक। 

3-  मार्ग- रिंग रोड-आईटी पार्क-कर्षाली चौक-काले गांव होते हुए मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक।

 बता दे की थानो रोड से रायपुर स्टेडियम की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। मात्र टिकट दिखाए जाने पर स्टेडियम की ओर वाहन आने की अनुमति दी जाएगी। शेष सभी वाहन थानो चौक से डोईवाला की ओर डायवर्ट किए जाएगे।

और  मालदेवता से रायपुर की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। मात्र स्टेडियम आने वाले वाहनों को आने दिया जाएगा।  तो वही शेष वाहनों को काले गांव मोड़ से कृषाली चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।तो पुलिस के अनुसार चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम से दूर बनाई गई है। और दुपहिया वाहनों की पार्किंग क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक बनाई गई है।तो परेशानी से बचने के लिए दुपहिया वाहनो का प्रयोग करें।

– गेट नंबर एक से वीआईपी पास धारकों व मीडिया का प्रवेश होगा। 
– गेट नंबर दो से वीवीआईपी, खिलाड़ी और अधिकारियों का प्रवेश होगा। 
– गेट नंबर तीन से अन्य सभी का प्रवेश हो सकेगा।

– पुलिया नंबर छह 

– शिव मंदिर तिराहा 

– महाराणा प्रताप चौक 

– मालदेवता रोड आर्मी का खाली मैदान 

– ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ग्राउंड तिराहा 

– थानो चौक

 
– काले गांव का तिराहा 

– पासधारक, मीडिया, अधिकारियों के वाहन स्पोर्ट्स कॉलेज के अंदर बनी पार्किंग में पार्क होंगे। 
– गेट नंबर 3 पर पार्किंग स्थल फुल होने पर महाराणा प्रताप चौक पर बैरियर लग जाएगा।और इसके बाद मालदेवता रौड पर बने खाली मैदान पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
– पार्किंग स्थल फुल हो जाने पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button
Translate »