EDUCATIONPOLITICSUTTARAKHAND

CM धामी का बडा ऐलान, अब मदरसों में लागू होगा NCERT सिलेबस

बता दे की राज्य मे सरकार मदरसों में एनसीआरटी का सिलेबस लागू करने जा रही है।तो इसकी जानकारी उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने दी।और उन्होंने बताया कि सरकार के अधीन चल रहे 103 मदरसों में एनसीआरटी का सिलेबस लागू किया जाएगा। और साथ ही उन्होंने कहा कि सुबह फजल की नमाज के बाद कुरान पढ़ाया जाएगा और उसके बाद8  बजे से नार्मल स्कूल की तरह मदरसों में पढ़ाई कराई जायेगी।

 तो शादाब शम्स ने कहा कि अब मदरसों के हमारे बच्चे भी अब्दुल कलाम की तरह देश का नाम रोशन करेंगे। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है कि एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में विज्ञान इसका सपना सरकार पूरा करेगी। और अब मदरसों के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर और वैज्ञानिक बन सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »