DEHRADUN

राष्ट्रपति के दौरे पर चाक चौबंद व्यवस्था की तैयारी

  • राष्ट्रपति तीन नवम्बर को पहुंचेंगे ऋषिकेश एम्स 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
ऋषिकेश  : अक्टूबर को प्रस्तावित महामहिम राष्ट्रपति का दौरे को लेकर प्रशासन कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं छोड़ना चाहता जिलाधिकारी एस मुरुगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने सुरक्षा को लेकर ऋषिकेश एम्स पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया वहीं अधिकारियों को भी कई दिशा-निर्देश दिए ।
एम्स ऋषिकेश में 3 नवम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा प्रस्तावित है राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन कोई भी कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता यही कारण है कि मुख्य सचिव से लेकर जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सभी ने ऋषिकेश एम्स पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है की महामहिम राष्ट्रपति कितने समय के लिए ऋषिकेश एम्स में रुकेंगे लेकिन राष्ट्रपति के आने से पहले जिलाधिकारी और एम्स प्रशासन ने साथ बैठकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने को लेकर योजना बनाई ।
राष्ट्रपति दौरे को लेकर जिलाधिकारी मुरुगेशन ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति 3 नवम्बर को ऋषिकेश एम्स पहुंचेंगे जहां पर सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है वहीं उनके सेफ हाउस की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है उन्होंने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति दौरे को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं उनके दौरे में किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने बताया की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो वहीं उन्होंने बताया की महामहिम राष्ट्रपति के दौरे से पहले पुलिस की टीम के साथ मिनट टू मिनट रिहर्सल किया जाएगा

Related Articles

Back to top button
Translate »