Science & Technology
कोविड-19ः टाटा इंस्टीट्यूट कर रहा सूचनाओं का सच बताकर जागरूकता की पहल
‘चाय एंड व्हाई?’ पर वैज्ञानिक सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद करते हैं
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च कर रहा सही सूचना देकर जागरूकता की पहल
इस पहल को शुरू करने का उद्देश्य सही सूचना को प्रसारित करना और विभिन्न मिथकों को दूर करने में मदद करना है
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। चीन से उपजे कोविड-19 के प्रकोप ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित यह बीमारी अब दुनिया के 204 देशों में फैल गई है। किसी महामारी के फैलने के साथ-साथ उससे जुड़ी भ्रांतियां, अंधविश्वास और डर भी लोगों के बीच तेजी से फैलने लगता है।
कोविड-19 के मामले में एक महत्वपूर्ण चुनौती यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारांटाइन और लॉक-डाउन जैसे चरम उपायों की समझ कैसे विकसित की जाए! और लोगों को यह कैसे समझाया जाए कि ऐसी स्थिति में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना क्यों जरूरी है?
कोरोना पर अपडेट के लिए क्लिक करें
मिथकों को दूर करने और महामारी से निपटने के लिए अपनाए जा रहे सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी वैज्ञानिक समझ प्रदान करने के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर) ने संचार सामग्री का एक पैकेज पेश किया है। टीएफआईआर के शोधकर्ताओं ने बहु-भाषी संसाधनों (यूट्यूब वीडियो) का एक सेट बनाया है, जिसमें बताया गया कि कोविड-19 जैसे वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना क्यों आवश्यक है।
कोविड-19 के बारे में जागरूकता के प्रसार के लिए तैयार की गई यह सामग्री वाशिंगटन पोस्ट में हैरी स्टीवंस द्वारा प्रकाशित मूल सिमुलेशन पर आधारित है। टीआईएफआर द्वारा शुरू की गई इस सार्वजनिक आउटरीच पहल को ‘चाय एंड व्हाई?’ नाम दिया गया है। यह एक ऐसा मंच है, जहां वैज्ञानिक सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ संवाद करते हैं और गलत सूचनाओं की वास्तविकता को स्पष्ट करते हैं। इसके साथ-साथ वे वायरस के पीछे के विज्ञान की व्याख्या भी करते हैं।
TIFR Mumbai has made this visual to understand how #SocialDistancing is effective in tackling viral outbreaks. Based on simulations by @Harry_Stevens of @washingtonpost. To ensure a wide reach, we're publishing it in multiple Indian languages.
English: https://t.co/PXXNaVbaK5
1/2— TIFR India (@TIFRScience) March 28, 2020