NATIONAL
देखें वीडियो: लॉकडाउन तोड़ने वालों को तिलक लगाकर आरती उतार रही पुलिस

कुछ लोग घरों से अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे हैं, जिनकी वजह से कोरोना का खतरा बढ़ने की है आशंका
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों से गांधीगीरी से निपटने का फार्मूला निकाला। पुलिस लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर उनकी आरती उतार रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने ऐसे ही कुछ लोगों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी। साथ ही, पुलिस ने इन लोगों को यह भी बताया कि इस समय सोशल डिस्टेंसिंग क्यों जरूरी है।
एक व्यक्ति ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बिलासपुर पुलिस आपने बहुत अच्छा किया, आप महान एडमिनिस्ट्रेटर हो।
well done bilaspur police and gret administrators #lockdown @bhupeshbaghel @ipskabra @anjanaomkashyap pic.twitter.com/YXJ56MlTwM
— MUKUL TIWARI (@mukultiwari1982) March 28, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन लागू है। लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है। कई जगहों पर पुलिस की सख्ती भी देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग घरों से अनावश्यक रूप से बाहर निकल रहे हैं, जिनकी वजह से कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका है।
पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालोंं गांधीगीरी के फार्मूले पर सबक सिखाने का प्लान बनाया है। एक मीडिया रिपोर्ट में सीएसपी शशिकांत शुक्ला के हवाले से कहा गया है कि इस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस हर तरह का प्रयास कर रही है और कई स्तर पर काम कर रही है।
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ जिले के बिलासपुर में पुलिस ने लॉक डाउन तोड़कर अनावश्यक घूमने वालों लोगों को तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी।