Uttarakhand
तीन महिला विधायक हुई नामित हुई पर्यवेक्षण बोर्ड की सदस्य
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड में विधानसभा के तीन महिला सदस्यों श्रीमती ममता राकेश ,श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं श्रीमती मीना गंगोला को नामित किया।
अवगत करना है की गर्भधारण पूर्व प्रसव ,पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध ) अधिनियम 1994 के तहत राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड का गठन किया गया था। राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड में पूर्व गठित बोर्ड के सदस्यों का तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर तीन नवीन महिला सदस्यों को नामित किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि राज्य पर्यवेक्षण बोर्ड प्रदेश के स्वास्थ्य लिंगानुपात बढ़ाने हेतु विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने एवं अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के कार्य योजनाओं को बनाने तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित स्लोगन को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपने स्तर से कार्य करेगी।