गुलदार परिवार के जू भेजे गए तीन सदस्यों की मौत, अनाथ हुआ एक शावक
अल्मोड़ा। शहर में दहशत का पर्याय बन चुके गुलदार के परिवार को अल्मोड़ा के विवेकानंदपुरी मोहल्ले से वन विभाग ने कुछ दिन पहले पकड़कर अल्मोड़ा के जू में डाल दिया था लेकिन उचित देख रेख के अभाव में उनकी जान नहीं बचा सके। गुलदार के 3 शावकों में से 2 की मौत हो गयी है।
जू में गुलदार परिवार की मौत से हड़कंप मच गया। दरअसल, इन्होंने जू में आने के बाद से दूध पीना बंद कर दिया था और इनकी मां भी बीमारी से मर गयी, जिसके चलते बचा हुआ एक शावक अनाथ हो गया है। अपनी मां और भाइयों को खोने के बाद अब बचे हुए शावक की जिंदगी बचाने में जू प्रशासन लगा है।
रेस्क्यू सेंटर रेंजर आरसी आर्य ने बताया कि अल्मोड़ा शहर में दो सप्ताह पूर्व लाये गये एक गुलदार और दो शावकों की मौत हो गयी है। वन विभाग आबादी में घुसे गुलदार और उनके शावकों को रेस्क्यू कर लाई थी। दो सप्ताह तक रेस्क्यू सेंटर में उनका इलाज किया गया। उनकी मौत का कारण संक्रमण रोग बताया जा रहा है।