HARIDWAR

दो बाइकों की भीषण टक्कर में मामा-भांजी समेत हरिद्वार में तीन की मौत और तीन घायल

दुर्घटना में घायल एक की हालत गंभीर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हरिद्वार। जिले के कलियर-सोहलपुर मार्ग पर  बुधवार देर सायं दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में किशोरी समेत तीन की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वाले मामा और भांजी थे। 

एसओ संतोष सिंह कुंवर के मुताबिक दीपक सिंह निवासी बुग्गावाला(हरिद्वार) अपनी बहन रीता और भांजी चरणजीत कौर, बलजीत कौर और सतविंदर के साथ बाइक पर सवार थे। वो बुग्गावाला से सोहलपुर होते हुए रुड़की की ओर जा रहे थे। अंधेरा होने से वो सामने से आ रही बाइक को नहीं देख पाए और दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में दीपक पुत्र मेघ सिंह(22 वर्ष) उसकी भांजी चरनजीत कौर(छह साल) और दूसरी बाइक पर सवार बहादराबाद निवासी अंकित पुत्र भगतसिंह की मौत हो गई है।  

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे में घायल दीपक की बहन रीता(30 वर्ष), भांजी बलजीत कौर और बलप्रीत कौर को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां रीता की हालत गंभीर बनी हुई है।  

Related Articles

Back to top button
Translate »