HARIDWAR

BreakingNews:-गड्ढे में डूब कर तीन बच्चों की मौत।

लक्सर से दुखद हादसे खबर आई है। यहां सुल्तानपुर गांव में ईंट भट्टा परिसर में ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूब कर तीन बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं। तीनों बच्चे दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने तलाश शुरू की तो तीनों के शव गड्ढे में पड़े मिले। शव बरामद होते ही घर में कोहराम मच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाले तस्लीम के दो बेटे 15 वर्षीय रिहान और 14 वर्षीय अनस के साथ जमशेद का 14 वर्षीय बेटा रिहान दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। शाम तक तीनों बच्चे वापस नहीं लौटे।
इस बीच एक ग्रामीण ने बताया कि उसने गड्ढे में कुछ शव उतराते देखे हैं। सूचना पर ग्रामीण और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो तीनों बच्चों के शव गड्ढे में पड़े मिले। डूबने से तीनों की मौत हो गई थी। रोते बिलखते परिजनों ने रात में ही बच्चों के शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया। पुलिस ने बताया कि गांव में ईंट बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी। उसी से यह गड्ढा बना था। चिकनी मिट्टी होने की वजह से तीनों किशोर वही फंस कर रह गए। डूबने से उनकी मौत हो गई।
एक साथ दो घरों के चिराग बुझ गए। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है। बता दें कि मंगलवार को गंगनहर में भी दो सगे भाई डूब गए थे। 17 साल के हर्षित और 12 वर्षीय नैतिक के पिता एंबुलेंस चलाते हैं। मंगलवार को बड़े भाई को बचाने के चक्कर में छोटा भाई भी गंगनहर में डूब गया। जल पुलिस, एसडीआरएफ की टीमें दोनों की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बच्चों की मां और पिता मनीष राणा के साथ ही तमाम रिश्तेदार और मोहल्ले वासी पूरे दिन गंगा घाट पर जमे रहे। सर्च ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »