NATIONAL

प्रवासी मजदूरों को अगले 3-4 दिनों में ही घर पहुंचाना चाहती है रेलवे : पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने की राज्यों से श्रमिकों को अनुमति देने की अपील

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर रेलवे बीते छह दिनों से रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है। साथ ही रेल मंत्री ने सभी राज्यों से श्रमिकों को वहां से निकालने और घर वापस लाने की अनुमति देने की अपील की है। इससे कि रेलवे अगले तीन से चार दिनों में सभी को वापस उनके घर पहुंचा सके।
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। लॉक डाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंस गए हैं। उनको घर वापस भेजने के लिए बीते कुछ दिनों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »