CRIMENATIONAL

एक इश्क की कहानी यह भी ।

 देवभूमी मीडिया ब्यूरो ––  राजधानी दिल्ली से युवती की हत्या का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सब हैरान हो गये। एक युवक ने अपनी प्रेमिका का बेरहमी से कत्ल किया और उसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए।

26 साल की श्रद्धा मुंबई के मलाड में एक कॉल सेंटर में काम करती थी। यहां उसकी मुलाकात आफताब से हुई।और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब युवती के परिजनों को दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो परिजनों ने विरोध किया। विरोध के बाद दोनों ने मुंबई छोड़ दिल्ली में रहने का प्लान बनाया और वहां से आ गए और दोनों लिव-इन में रहने लगे।

परिजन सोशल मीडिया से बेटी से जुड़े  जिससे उन्हे पता चला कि दोनों दिल्ली के महरौली के छतरपुर में रहने लगे।और मई के बाद बेटी से संपर्क नहीं हुआ। इस पर परिजन चिंतित हो गए। तो जानकारी के अनुसार, विकास मदान वाकर ने 8 नम्वबर को अपनी बेटी के अपहरण का मामला दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराया था।

तो वही टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दिल्ली पुलिस आफताब की तलाश में जुट गई। जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया। 

 उसने मई में बेरहमी से उसकी हत्या कर डाली और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह पर जंगल में फेंक दिए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और आरी से 35 टुकड़े करके, अपने घर में रखे।और  इसके लिए आफताब एक नया बड़ा फ्रिज खरीदकर लाया। 18 दिन तक वह रात को दो बजे शरीर के टुकड़े को एक-एक कर प्लास्टिक बैग में लेकर जाता था और फेंक कर आ जाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »