Uttar Pradesh

त्योहारी सीजन में नहीं होने देंगे बिजली की कमी-सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में दबंगों को कड़ी चेतावनी दी है. सीएम योगी ने कहा कि अगर कोई भी चुनाव के पहले प्रदेश के माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके सात पीढ़ियों को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. इसके साथ ही बिजली के कमी को देखते हुए परेशान लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि त्योहार पर किसी के घर में बिजली की कमी नहीं होने देंगे.
पिछली सरकार पर जमकर साधे निशाना 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित पंचायत सम्मेलन में कहा कि पिछली सरकार सिर्फ दंगों के नाम से ही जानी-जाती थी. उनका काम ही था प्रदेश में दंगा करवाना. उत्तर प्रदेश का हर जन-मानस पिछली सरकार के दंगों से परेशान था. तमाम मुकदमे दर्ज होते थे. लेकिन, उसपर कारवाई करने वाला कोई नहीं होता था. साल के सभी त्योहार लोगों के फीके पड़ जाते थे, क्योंकि बदमाश दबंगई दिखाकर दुकनों से समान उठा लेते थे. इसकी वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान होता था और उनके त्योहार सुने से रहे जाते थे.

Related Articles

Back to top button
Translate »