कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी चीजें भी घरों में रखते जाते हैं या रख लेते हैं, जो हमारे जीवन में डालती हैं बुरा प्रभाव
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : बात तो सामान्य है और बहुत छोटी भी ,लेकिन इन बातों का हमारे जीवन पर कहीं न कहीं कुछ असर तो जरुर होता है। क्योंकि अक्सर हम लोग घर बनाने और सजाने के लिए वास्तुशास्त्र की मदद भी लेते हैं और पुराने अनुभवों को भी नए बनने वाले घरों में अप्लाई भी करते हैं। इतना ही नहीं हमें हमारे बुजुर्गों ने क्या शिक्षा दी है उसका भी ध्यान रखते हैं।
वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि आखिर घर में कौन-सी चीजें रखना शुभ होता है और किन चीजों से नकारात्मकता आती है। लेकिन कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसी चीजें भी घरों में रखते जाते हैं या रख लेते हैं, जो हमारे जीवन में बुरा प्रभाव डालती हैं लेकिन हम इस तरफ ध्यान नहीं देते। वास्तुशास्त्रियों का मानना है कि इससे घर में बरकत नहीं होती है और इन कारणों से परिवार को यानि घर में रहने वालों को आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन उन्हें इस बात का आभास नहीं होता है।
यहां जानिए वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जो घर में नकारात्मकता या दुर्भाग्य को लाती हैं और जिन्हे घर में रखने से बचना चाहिए।
1.वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में टूटी कुर्सी या मेज नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि इससे आर्थिक तरक्की में बाधा आती है।
2.कहते हैं कि घर में फटे-पुराने कपड़े होने से मन में बुरे विचार आते हैं। ऐसे में पुराने कपड़ों को दान कर देना शुभ होता है।
3.घर में टूटे इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी रखना शुभ नहीं माना जाता है। कहते हैं कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और साथ ही लक्ष्मी का आगमन नहीं हो पाता है।
4. घर में मकड़ी के जाले भी शुभ संकेत नहीं देते हैं। माना जाता है कि मकड़ी के जाले होने से अच्छे दिन खराब दिनों में बदल सकते हैं। इसलिए घर की साफ-सफाई हर दिन करनी चाहिए।
5.घर में कभी भी युद्ध की तस्वीरें, नटराज की तस्वीर, ताजमहल की तस्वीर और डूबते जहाज की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन तस्वीरों से पारिवारिक कलेश होता है। इसके साथ ही घर की सकारात्मक ऊर्जा नकरात्मक ऊर्जा में भी बदलती है।
6.वास्तु में बंद पड़ी हुई या टूटी हुई घड़ी को शुभ नहीं माना गया है। कहते हैं कि बंद या खराब घड़ी प्रगति में बाधक होती है। इसलिए घड़ी को ठीक करा लेना चाहिए या फिर घर से बाहर निकाल देना चाहिए।