-जंगल में घास लेने गई थी महिला
रुद्रप्रयाग । ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है। आये दिन कही न कही भालू महिलाओं पर जानलेवा हमला कर रहा है। शुक्रवार दोपहर को जंगल में घास लेने गई एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ में गई अन्य महिलाओं के हल्ला मचाने के बाद भालू किसी तरह महिला को छोड़कर भागा।
दरअसल, जिले की धनपुर पटटी के ग्वाड़ थापला गांव निवासी सीरा देवी (52) पत्नी सूरज सिंह गांव से कुछ दूर अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास लेने गई थी। इस दौरान घात लगाये बैठे भालू ने सीरा देवी पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। जब तक महिला कुछ समय पाती तब तक भालू ने महिला के पैर, कमर, गर्दन और आंख पर कई वार कर दिये। महिला के हल्ला मचाने के बाद आस-पास की महिलाएं एकत्रित हुई और भालू को भगाया और अन्य ग्रामीणों को सूचना दी।
जिसके बाद महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां महिला का उपचार चल रहा है। राजस्व उप निरीक्षक मनोज असवाल ने बताया कि वन विभग को सूचना दे दी गई है। महिला का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। महिला फिलहाल खतरे से बाहर है।