5000 मीटर दौड़ में उत्तराखण्ड का स्वर्ण व कांस्य दोनों पर कब्जा
- उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस बल में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा: मुख्य सचिव
देहरादून । स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही 66वीं ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 5000 मीटर दौड़ (पुःष वर्ग) में हरीश कोरंगा ने उत्तराखंड पुलिस के लिए स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 14ः 55.25 मिनट में रेस पूरी कर प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बीएसएफ के गोभा राम (14ः 57.77 मिनट) द्वितीय व उत्तराखण्ड के ही मुकेश रावत (14ः 59.74 मिनट) तृतीय स्थान पर रहे। मेडल टेली के अन्तर्गत समस्त प्रतिभाग कर रही टीमों में उत्तराखण्ड चैथे स्थान पर तथा राज्यों की 25 टीमों में से उत्तराखण्ड दूसरे स्थान पर है।
800 मीटर दौड़ (पुःष वर्ग) प्रथम स्थान- अमरजीत यादव दृ आईटीबीपी(1ः 54.29 मिनट), द्वितीय स्थान- जे जयराज तमिलनाडु (1ः54.83 मिनट), तृतीय स्थान बीर सिंह सीआरपीएफ (1ः 54.86 मिनट) रहे। 800 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) प्रथम स्थान- सोनाली देसाईं दृ महाराष्ट्र(2ः11.83 मिनट), द्वितीय स्थान- एस थाबटन चन्नू दृ सीआरपीएफ(2ः13.41 मिनट), तृतीय स्थान- सोनीया मोकाल दृ महाराष्ट्र(2ः14.01 मिनट) रहे।
पोल वॉल्ट (महिला वर्ग) प्रथम स्थान- किरनबीर कौर पंजाब(3.40 मीटर), द्वितीय स्थान- आरती कुशवाहा सीआरपीएफ(3.20 मीटर), तृतीय स्थान- सीन्चू प्रकाश केरल(3.10 मीटर) रहे। 5000 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) प्रथम स्थान- जयश्री बोरागी महाराष्ट्र(16ः52.74 मिनट), द्वितीय स्थान- सेगीता नायाक दृ महाराष्ट्र(17ः06.15 मिनट), तृतीय स्थान- वर्षा भावरी महाराष्ट्र(17ः46.24 मिनट) ने हासिल किया। 100 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) प्रथम स्थान- सीनी एस केरल(12.12 सेकण्ड), द्वितीय स्थान- अंशु रानी सीआईएसएफ(12.47 सेकण्ड), तृतीय स्थान- मंजूश्री आर ए सीआरपीएफ(12.51 सेकण्ड) रहे। डिसकस थ्रो (पुःष वर्ग) प्रथम स्थान- बलजिन्दर सिंह पंजाब(56.93 मीटर), द्वितीय स्थान- प्रभजोत सिंह पंजाब(54.35 मीटर), तृतीय स्थान- रायगोविन्द कुमार सीआरपीएफ(50.46 मीटर) रहे। 4 गुना 400 मीटर रिले दौड़ (महिला वर्ग), प्रथम स्थान-सीआरपीएफ (3ः46.22 मिनट) (लक्ष्मी कश्यप,राधा वर्मा,कोचूथरासिया के आई,आयना थॉमस), द्वितीय स्थान-पंजाब-(3ः50.55 मिनट) (वीरपाल कौर, किरनपाल कौर, सिमरजीत कौर,वीरपाल कौर), तृतीय स्थान-महाराष्ट्र-(3ः52.31 मिनट) (मंजिरी रिवाले, श्रीदेवी, सोनाली देसाई, सोनिया) ने प्राप्त किया।
डेकाथलॉन (पुःष वर्ग) प्रथम स्थान- अनिकेत सिंह बीएसएफ(6067 प्वाइन्ट्स), द्वितीय स्थान- विनोद कुमार एसएसबी(5909 प्वाइन्ट्स), तृतीय स्थान- मोहित वीरवाल दृ उत्तर प्रदेश(5895 प्वाइन्ट्स) रहे।
उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड द्वारा पदक विजेताओं को मेडल प्रदान किये गये। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की उत्तराखण्ड पहली बार अखिल भारतीय पुलिस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस को बधाई दी और कहा कि राज्य के डीजीपी खुद भी राष्ट्रीय स्तर के एथलीट रहे हैं। इसलिए उम्मीद की जानी चाहिए कि पुलिस बल में खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा। मुख्य सचिव ने 25 राज्यों और 07 केंद्रीय बलों से प्रतिभाग करने वाली सभी 32 टीमों को बधाई दी। आशा व्यक्त की कि इनमें से कई एथलीट अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने मुख्य सचिव का स्वागत किया और चैंपियनशिप के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर अनिल के. रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं व्यवस्था, उत्तराखण्ड व भूपेन्द्र कौर ओलख, सचिव शिक्षा, उत्तराखण्ड भी उपस्थित रहीं।