Uttarakhand

महिला ने लगाया कुमाऊं कमिश्नर पर पांच करोड़ मांगने का आरोप!

पीएम तक पहुंचा मामला

देहरादून। मृदुभाषी और ईमानदार छवि सहित एक अच्छे अधिकारी के रूप में अपने कार्यों से प्रभावित करने वाले  कुमाऊं कमिश्नर डी सैंथिल पांडियन पर एक महिला ने पांच करोड़ रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे सैंथिल पांडियन ने फर्जी तरीके से एनएच 74 मुआवजा घोटाले में फंसाने की कोशिश की है। सबसे बड़ा सवाल तो यहाँ है जो अधिकारी लगभग 226 करोड़ के NH घोटाले को सामने लाया हो उस पर इस तरह के आरोप स्वतः ही  आरोप लगाने वालों की पोल खोलते हैं कि वे आखिर उनपर क्यों आरोप लगा रहे हैं।  

पीएम मोदी को पत्र लिखने वाली महिला का नाम प्रिया शर्मा हैं। खत में लिखे विवरण के मुताबिक प्रिया एलाईन प्लस इंफ्रा एंड अदर्स प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और रुद्रपुर में रहती हैं। प्रिया ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी ने एक रियल स्टेट प्रोजेक्ट को फाइनल क्लीयरेंस देने के लिए उस वक्त उधमसिंह नगर के अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात सैंथिल पांडियन ने पांच करोड़ रुपए की मांग की।

प्रिया शर्मा ने आरोप लगाया है कि पांच करोड़ की मांग दीप्ती वैश्य और नैनीताल हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता हरि मोहन भाटिया के जरिए की गई। इस संबंध में मीटिंग्स हुईं। प्रिया ने दावा किया है कि वो इन मीटिंग्स के साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकती हैं।

प्रिया शर्मा ने आरोप लगाया है कि पांच करोड़ की मांग पूरी न करने पर सैंथिल पांडियन ने उन्हें फर्जी तरीके से एनएच 74 मुआवजा घोटाले में फंसाने की कोशिश कर रहें हैं।

फिलहाल इस खत के सामने आने के बाद एनएच 74 मुआवजा घोटाले का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। डी सैंथिल पांडियन अपनी मृदुभाषी और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सैंथिल पर लगे आरोपों से हलचल मची है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »