महिला ने लगाया कुमाऊं कमिश्नर पर पांच करोड़ मांगने का आरोप!
पीएम तक पहुंचा मामला
देहरादून। मृदुभाषी और ईमानदार छवि सहित एक अच्छे अधिकारी के रूप में अपने कार्यों से प्रभावित करने वाले कुमाऊं कमिश्नर डी सैंथिल पांडियन पर एक महिला ने पांच करोड़ रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। महिला ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसे सैंथिल पांडियन ने फर्जी तरीके से एनएच 74 मुआवजा घोटाले में फंसाने की कोशिश की है। सबसे बड़ा सवाल तो यहाँ है जो अधिकारी लगभग 226 करोड़ के NH घोटाले को सामने लाया हो उस पर इस तरह के आरोप स्वतः ही आरोप लगाने वालों की पोल खोलते हैं कि वे आखिर उनपर क्यों आरोप लगा रहे हैं।
पीएम मोदी को पत्र लिखने वाली महिला का नाम प्रिया शर्मा हैं। खत में लिखे विवरण के मुताबिक प्रिया एलाईन प्लस इंफ्रा एंड अदर्स प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और रुद्रपुर में रहती हैं। प्रिया ने आरोप लगाया है कि उनकी कंपनी ने एक रियल स्टेट प्रोजेक्ट को फाइनल क्लीयरेंस देने के लिए उस वक्त उधमसिंह नगर के अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात सैंथिल पांडियन ने पांच करोड़ रुपए की मांग की।
प्रिया शर्मा ने आरोप लगाया है कि पांच करोड़ की मांग दीप्ती वैश्य और नैनीताल हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्ता हरि मोहन भाटिया के जरिए की गई। इस संबंध में मीटिंग्स हुईं। प्रिया ने दावा किया है कि वो इन मीटिंग्स के साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकती हैं।
प्रिया शर्मा ने आरोप लगाया है कि पांच करोड़ की मांग पूरी न करने पर सैंथिल पांडियन ने उन्हें फर्जी तरीके से एनएच 74 मुआवजा घोटाले में फंसाने की कोशिश कर रहें हैं।
फिलहाल इस खत के सामने आने के बाद एनएच 74 मुआवजा घोटाले का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। डी सैंथिल पांडियन अपनी मृदुभाषी और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में सैंथिल पर लगे आरोपों से हलचल मची है।