DEHRADUNUttarakhand

उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी कार! शिक्षक की मौत

उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी कार! शिक्षक की मौत

टिहरी : उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते सड़क हादसों के ग्राफ में भी तेजी आई है जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है। आए दिन लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। ताजा हादसा टिहरी जिले के प्रताप नगर क्षेत्र का है, जहां, जहां देर रात ऑल्टो कार खाई में गिर गई। इस दौरान शिक्षक की मौत हो गई। वही इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तराखंड शासन से आज की सबसे बड़ी खबर, मुख्य सचिव का हुआ सेवा विस्तार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा बीती रात लंब गांव सेरा वेलडोगी मोलया ओनाल गांव मोटर मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि शिक्षक विद्यालय से अपने घर से ओनाल गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में शिक्षक को सीएचसी चोनदम गांव लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक की पहचान कार चालक शिक्षक बलबीर सिंह 49 के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं शिक्षा के परिवार में कोहराम मच गया है स्कूल में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button
Translate »