COVID -19UTTARAKHAND
राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 57648,जिनमें 50820 संक्रमित हो चुके हैं ठीक
उत्तराखंड में 606 नए कोरोना संक्रमित पाए गए, छह की मौत
राज्य में अब मरने वालों की संख्या 835 पहुंची
देहरादून जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 15827 पहुंची
देहरादून। देहरादून जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 183 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 15827 हो गयी है, जिनमें कुल 13519 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1753 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 1834 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 186 आईसीयू बैड रिक्त हैं।