DEHRADUNHEALTH NEWSUTTARAKHAND

खानपान पर नजर रखेगी की टीम…………..

बता दे की राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के साथ उनके खानपान पर भी चिकित्सकों की अब पैनी नजर रहेगी। तो अस्पताल में भर्ती मरीजों को गुणवत्तापरक और पौष्टिक भोजन परोसा जा सके, इसके लिए दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से खानपान विशेषज्ञों और डॉक्टरों की विशेष टीम का गठन किया गया है। तो खानपान चिकित्सा विशेषज्ञों की संयुक्त टीम अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन परोसे जाने वाले भोजन की जांच करने के साथ ही इसकी विस्तृत रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी सौंपेगी।बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों के इलाज के साथ ही उनके खानपान का भी जायजा लिया था।

तो वही मुख्यमंत्री ने मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन को खाकर उसकी गुणवत्ता भी जांची। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद अब दून मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भोजन को लेकर खास सावधानी बरतनी शुरू कर दी है।

 तो  मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि खानपान विशेषज्ञ रिचा कुकरेती व उप चिकित्सा अधीक्षक की अगुवाई में संयुक्त टीम गठित कर दी गई है जो अस्पताल में मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन का प्रतिदिन जायजा लेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »