तीर्थ पुरोहितों ने चारधाम यात्रा को खोलने की मांग उठाई
देवप्रयाग। युवा तीर्थ पुरोहित व बदरी केदार मंदिर समिति के सदस्य रहे धीरज पन्चभैया ने मुख्यमंत्री से भेंट कर चारधाम यात्रा को खोलने की अपील की है।
बदरीनाथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध करते हुये कहा कि बदरीनाथ धाम के पंडा पुरोहित मूल रूप से देवप्रयाग के निवासी हैं। देवप्रयागवासी तीर्थपुरोहित ही देश के कोने-कोने में जाकर बदरीनाथ धाम का प्रचार-प्रसार करते रहे है।
आज पुरोहित समाज की अवहेलना की जा रही है, देवप्रयाग के पंडा पुरोहित समाज के लोगों को बदरीनाथ धाम में अपने घरों को देखने और उनका रखरखाव करने तक की अनुमति नहीं दी जा रही है।
चार धाम के पंडा पुरोहित पिछले दो वर्षों से यात्रा न चलने के कारण गहरा आर्थिक संकट झेल रहे हैं। उनकी आजीविका का एकमात्र साधन तीर्थ यात्रा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान बदरीनाथ का प्रसाद और माला आशीर्वाद स्वरुप भेंट की।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू की जाएगी, और सभी तीर्थ यात्रियों की संपूर्ण व्यवस्था भी की जाएगी।