देहरादून । शासन द्वारा एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी को लिखा गया पत्र अनु सचिव दिनेश कुमार पुणे ठाणे लिखा पत्र लच्छीवाला, देहरादून टोल प्लाजा में सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों से उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर टोल टैक्स न लिये जाने के संबंध मे आग्रह किया गया है
बताते चले कि श्री दीपक जोशी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के पत्र दिनांक 20.07 2021 (प्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसमें सचिवालय संघ द्वारा राज्य सचिवालय तथा जनपद देहरादून के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों को लच्छीवाला, देहरादून टोल प्लाजा में उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर टोल टैक्स न लिये जाने तथा विभिन्न जनपदों से विभागीय कार्य हेतु जनपद देहरादून आने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को उक्त टोल प्लाजा में टोल टैक्स में छूट / शिथिलता दिये जाने का अनुरोध किया गया है।