जोशीमठ की जनता फिर सड़को पर, निकाला मशाल जुलूस
The people of Joshimath again on the streets, took out a torchlight procession
जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट। जोशीमठ के विभिन्न हिस्सों में हो रहे भू धसाव से प्रभावित लोग पिछले डेढ़ महीने से तहसील परिसर में बैठकर धरना दे रहे हैं। लोगों की मांग है, की भू कटाव की वजह से जो उनके भवन और भूमि क्षतिग्रस्त हुई है। उसका उचित मुआवजा और स्थाई पुनर्वास दे दिया जाए। निरंतर धरने पर बैठ रहे लोगों के अनुसार सरकार पिछले डेढ़ महीने से मामले को टाल मटोल कर रही है। इसलिए आज सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में मशाल लेकर जोशीमठ की सड़कों पर उतरे और मशाल जुलूस निकाला।
बड़ी ख़बर देहरादून : पूर्व CM हरीश रावत की अचानक बिगड़ी तबीयत
इस दौरान लोगों ने जमकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धाकड़ धामी मुर्दाबाद के नारे लगाए। आंदोलन के नेता अतुल सती ने कहा की सड़कों पर उतरी यह भीड़ प्रभावितों की भीड़ है। जिन लोगों के घर इस आपदा का शिकार हुए हैं। उन लोगों की भीड़ है और सरकार के नकारे पन की वजह से लोगों को दूसरी बार अपने हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतरना पड़ा।
बड़ी ख़बर: यहां लागू रहेगी धारा 144, प्रदेश बंद आज, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
उल्लेखनीय है, कि लगभग एक महीने पहले भी लोग इन्हीं मांगों के लिए हाथों में मशाल लेकर सड़कों पर उतरे थे परंतु स्थिति अभी तक जस की तस बनी हुई है। भूस्खलन से प्रभावित लोगों को अभी तक उचित पुनर्वास और मुआवजा नहीं मिल सका है। जिसके लिए लोगों के मन में गुस्सा है। लोगों ने हाथों में मशाल लेकर सरकार से यह प्रश्न किया कि आखिर उनका स्थाई पुनर्वास और उनकी जमीनों का उचित मुआवजा उनको कब और कितना मिलेगा।