Dhami’s effigy was burnt in border and last town Joshimath against the lathicharge on unemployed youths sitting on the streets of Dehradun.
जोशीमठ से विनय की रिपोर्ट : देहरादून की सड़कों पर बैठे बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ सीमांत व अंतिम नगर जोशीमठ में धामी का पुतला जलाया।
गुरुवार को बेरोजगार युवाओं पर बरती गई बर्बरता के खिलाफ जोशीमठ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार का पुतला जलाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को युवा विरोधी बताया।
जोशीमठ नगर के मुख्य चौराहे पर कांग्रेसियों ने धामी का पुतला जलाया इस दौरान कांग्रेसियों ने भर्ती घोटाले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने और लाठियां भांजने वाले पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है, कि कल देहरादून में हुए लाठीचार्ज की वजह से कई युवा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिस पर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए सरकार का पुतला जलाया जोशीमठ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नैन सिंह भंडारी ने कहा कि सरकार युवा विरोधी और सत्ता के घमंड में चूर है।
सरकार का यू युवा बेरोजगारों पर डंडे बरसाना बर्बरता करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार भर्ती घोटालों में लिप्त लोगों को बचाना चाहती है। इसलिए युवाओं पर लाठियां भाजी गई उन्होंने कहा कि युवा पिछले कई दिनों से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। और सरकार ने कार्रवाई के नाम पर युवाओं पर लाठियां पड़वाए।