Big news Dehradun: Former CM Harish Rawat’s health suddenly deteriorated
देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया इस दौरान के साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल रहे वही प्रदर्शन के दौरान अचानक हरीश रावत की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद एंबुलेंस मैं चिकित्सकों द्वारा उनका परीक्षण किया गया।
उत्तराखंड से बड़ी खबर : भारतीय चिकित्सा परिषद केे तीन कर्मचारी निलंबित
बीते रोज बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।
Big News: उधमसिंह नगर जिले में 10531 अग्निकाण्डों में 188 करोड़ से अधिक का नुकसान
हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं, जबकि बेरोजगार युवाओं की छोटी सी मांग है कि जब तक पेपर लीक मामले में की जांच नहीं हो जाती तब तक उत्तराखंड सरकार परीक्षाओं को रद्द करें, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और अपनी मनमानी कर रही है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार गिरफ्तार किए गए बेरोजगारों को रिहा कर उनसे वार्ता करें और जो भी उनके हक में हो, वैसा फैसला करें।