DEHRADUN

औरा किचन एन्ड स्पिरिट्स में पहाड़ के उत्पादों की प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी बहुत चहल पहल रही।

GMS रोड़ पर औरा किचन एन्ड स्पिरिट्स में पहाड़ की महिलाओं द्वारा निर्मित पिरूल के उत्पादों की प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी बहुत चहल पहल रही। 

उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी एवं उत्तराखंड शासन में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी प्रदर्शनी में पहुँच कर पिरूल से बने उत्पादों को देखा। उन्होंने युवा उद्यमी कृति रावत एवं स्नेहिल शाह को भी उत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दीं ।

श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा, पिरूल को अब तक जंगलों में आग के लिये उत्तरदायी माना जाता था, किन्तु अब से पिरूल रोज़गार के साथ आजीविका भी देगा। इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा। 

 

हिमालयन थ्रेड्स एवं शैल रचना आर्टिजन सोसायटी उत्तराखंड में तेज़ी से उभरते स्टार्टअप हैं जो कृति रावत, स्नेहिल शाह का इन्हीं के द्वारा पहाड़ की महिलाओं को प्रशिक्षित कर पिरुल चीड़ की पत्तियों द्वारा विभिन्न प्रकार के आकर्षक एवं दैनिक रूप से उपयोग में आने वाले दर्जनों उत्पाद बनाए जाते हैं।

इसके साथ ही यहाँ सिल्क से बने सूट तथा साड़ियां ,स्टोल एवं विभिन्न प्रकार के शुद्ध शहद भी बिक्री हेतु उपलब्ध हैं। 

ये प्रदर्शनी 26 से 28 दिसम्बर तक आयोजित है।

Related Articles

Back to top button
Translate »