World News
‘ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड’ से नवाज़े गए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यह है करोड़ों भारतीयों का सम्मान

-
स्वच्छता की दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए मिला सम्मान
-
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन देता है प्रतिष्ठित अवॉर्ड
17 लक्ष्यों पर काम करने के लिए मिलता है अवॉर्ड
साल 2015 में 193 देशों के प्रतिनिधि एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए 17 लक्ष्यों (Sustainable Goals) को हासिल करने की बात पर सहमत हुए थे। ये सभी लक्ष्य देशों को मिलकर 2030 तक हासिल करने हैं। ये 17 लक्ष्य रखे गए हैं –
गरीबी हटाना
भूख मिटाना
अच्छा स्वास्थ्य
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
लिंग समानता
साफ पानी व स्वच्छता
वाजिब कीमत पर स्वच्छ ऊर्जा
आर्थिक वृद्धि
उद्योग, नवाचार और आधारभूत संरचना
असमानता कम करना
शहरों व समुदायों का दीर्घकालिक विकास
उत्तरदायी उपभोग और उत्पादन
जलवायु में सुधार
पानी के जीवों के लिए बेहतर वातावरण
धरती के जीवों के लिए बेहतर वातावरण
शांति, न्याय और मजबूत संस्थाएं
लक्ष्यों के लिए साझेदारी