FEATURED

राष्ट्र को परमवैभव पर ले जाना संघ का मुख्य उद्देश्य

कमल किशोर डुकलान
काराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सांगठनिक जिला रुड़की के ‘जिला अभ्यास वर्ग’के दो दिवसीय समापन सत्र में जिला प्रचारक श्रीमान नरेंद्र जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म एवं संस्कृति की रक्षा करते हुए राष्ट्र को वैभव के शिखर पर ले जाना ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए दैनंदिन लगने शाखाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निर्माण की आवश्यकता है। 
योगेश्वरदत्त पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड़ ढढेरा में कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में जिला प्रचारक श्री नरेन्द्र महेता ने संघ के अष्ट बिन्दुओं में से एक गणगीत”चरैवेति चरैवेति यहीं तो मंत्र है अपना” गीत का भाव स्पष्ट करते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते कहा कि अच्छे कार्यकर्ता बनने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरु जी और तृतीय सरसंघचालक बाला साहब देवरस का उदहारण देते हुए कहा कि समाज में शहरों की आबादी में तीन प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी में एक प्रतिशत कार्यकर्ता बनाने की आवश्यकता है जो कि रुड़की जिला अभी 2.7 प्रतिशत अभी पीछे है जिसे 2025 तक हर हाल में पूर्ण करने की आवश्यकता है। कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में आये खण्ड पर्यन्त कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओ से उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निर्माण की सबसे छोटी पाठशाला शाखा है।उन्होंने बड़े साफ शब्दों में कहा कि लोकतंत्र का पांचवां स्तंभ संस्कृति है और
समाज को संघ के कार्यकर्ता के नाते संस्कृति संरक्षण के लिए हमसे बहुत अपेक्षाएं हैं जिसे हमें अपने ज्ञान के आधार पर समाज को बताना होगा।
 पांच सत्रों में चले कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग में जिला कार्यवाह श्री त्रिभुवन सैनी,सह जिला कार्यवाह श्री रमेश भट्ट एवं जिला व्यवस्था प्रमुख श्री नवीन गुप्ता एवं जिला शारीरिक प्रमुख श्री रोहित जी के कुशल नेतृत्व में चले अभ्यास वर्ग में सभी खण्ड इकाइयों के खण्ड कार्यवाह, बौद्धिक एवं शारीरिक प्रमुख उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »