उत्तरकाशी के चिन्याली सौड़ कुमराड़ा में बारिश से टूटा मकान, दबने से एक कि व्यक्ति की मौत होगी और एक घायल हो गया। बता दे की बीती रात को लगभग 1:50 बजे चिन्यालीसौड़ प्रखंड की दिचली गमरी पट्टी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुमराड़ा के थोला तोक में अतिवृष्टि के कारण एक मकान टूट गया।तो मकान टूटने के कारण घर के अंदर सो रहे दो लोग दब गए।जिसमें भट्टू देवी पत्नी जुरूलाल की मृत्यु हो गई और जुरू लाल घायल हो गए। तो वही घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। तो उक्त महिला के शव को मलबे से निकाल लिया गया है।