POLITICSUTTARAKHAND

प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान पाने वाले लोगों को घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये देगी सरकार

देवभूमि मीडिया ब्यूरो– बता दें  प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते मकान पाने वाले लोगों को अब सरकार घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल निर्मल नगर पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

इस अवसर पर प्रदेश के नौ निकायों को अटल निर्मल पुरस्कार और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत पांच निकायों को स्वच्छ गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अटल निर्मल नगर पुरस्कार की राशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की जाएगी। इसमें नियमानुसार कैंट क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा।  उन्होंने यह भी घोषणा की कि पीएम आवास योजना के तहत मकान का आवंटन होने के बाद लाभार्थियों को घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

 साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री में चारधाम यात्राकाल में काम करने वाले पर्यावरण मित्रों को भोजन, गरम वर्दी के लिए अतिरिक्त मानदेय मिलेगा।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने नगर निगम देहरादून, नगर पालिका मुनिकीरेती और नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।

और  इसके अलावा नगर निगम हरिद्वार, कैंट बोर्ड लंढौर, नगर पालिका रामनगर, डोईवाला और नरेंद्रनगर को स्वच्छता गौरव सम्मान दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दून कैंट स्वच्छता चौपाल का लोगो भी लांच किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित निगमों के मेयर, अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »