UTTARAKHAND

पुलिसकर्मियों को सरकार ने दिया झुनझुना, 4600 ग्रेट पे के स्थान पर एकमुश्त 2 लाख देने का फैसला।

  • 2001 बैच के पुलिसकर्मियों को सरकार ने दिया झुनझुना, 4600 ग्रेट पे के स्थान पर एकमुश्त 2 लाख देने का फैसला…
  • भाजपा के पांच साल, तीन मुख्यमंत्री फिर भी उत्तराखंड पुलिसकर्मी मायूस…
  • आचार संहिता लगने के कुछ ही घण्टे पहले का आदेश सरकार की मंशा पर सवाल…
  • धामी भी नही कर पाए पुलिसकर्मीयो की मांग पूरी, जबकि विधायक रहते अपनी ही सरकार से लेटर वायरल करवाकर की थी पैरवी…
  • सरकार ने आचार संहिता लगने से पूर्व पुलिसकर्मियों को झुनझुना पकड़ा दिया है जिससे पुलिसकर्मियों में और ज्यादा रोष उत्पन्न हो गया है ।
देवभूमि मीडिया ब्योरो। बताते चलें कि 2001 बैच के पुलिसकर्मियों को नवंबर माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4600 ग्रेड पे लगाने की बात कही थी जोकि अभी तक अमल में नहीं लाई गई है जिसको लेकर 2001 बैच के पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों में बढ़ रहे नाराजगी चुनाव के दौरान भाजपा को काफी नुकसान पहुंचा सकती है ।
2001 बैच के पुलिसकर्मी अनुशासन में रहते हुए 4600 ग्रेड पे देने को लेकर बार-बार अपनी मांग सरकार के कानों तक पहुंचाते रहे । यही नहीं 4600 ग्रेट पे दिए जाने की मांग का समर्थन मौजूदा सरकार के कई मंत्री और विधायक सहित विपक्ष के विधायक भी कर चुके हैं ।
सरकार के ढीले रवैए को देखकर 2001 बैच के पुलिसकर्मियों के परिजन भी कई बार सड़कों पर ग्रेट पे के लिए मांग उठा चुके हैं । परिजनों के धरना प्रदर्शन के बाद नवंबर माह में मुख्यमंत्री ने दबाव में आकर 2001 बैच के पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेट पे देने की घोषणा की थी ।
किंतु इसमें अभी तक कोई अमल नहीं हो पाया ऐसे में सरकार ने पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को शांत करने के लिए 2001 बैच के पुलिसकर्मियों को मानदेय के नाम पर दो लाख की एकमुश्त राशि दिए जाने का फरमान जारी कर झुनझुना पकड़ा दिया है ।
अपर मुख्य सचिव गृह आनंद वर्धन द्वारा इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर वित्तीय स्वीकृति की जानकारी दी गई है ।

Related Articles

Back to top button
Translate »