TOURISMUttarakhand

गर्जिया जोन मंगलवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।

  देवभूमी मीडिया ब्यूरो    – बता दे कि कॉर्बेट का  गर्जिया जोन मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इस जोन का इंट्री गेट इस बार रिंगौड़ा से बनाया गया है। पहले दिन पहली पाली में ही यहां पर्यटकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। सोमवार देर शाम इस गेट को खोलने की घोषणा हुई। बावजूद इसके पहली ही पाली में जोन फुल हो गया जिसमें देशी-विदेशी पर्यटक सफारी के लिए गए।

रिंगौड़ा से गेट बनाये जाने का रिंगौड़ावासियों ने स्वागत किया है. इस गेट का शुभारंभ एक स्थानीय बुजुर्ग महिला बसंती रौतेला ने रिबन काट कर किया गया।

बता दें कि इस बार बरसात में इसके रास्ते खराब होते ही इसे कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था. बाद में इस जोन को खोलने की अनुमति राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से मांगी गई. अनुमति मिलने के बाद इसे अब रिंगौड़ा से शुरू कर दिया है। तो कॉर्बेट प्रशासन ने एनटीसीए के गाइडलाइन और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे रिंगौड़ा से शुरू कर दिया है.

Related Articles

Back to top button
Translate »